अलीगढ़ से एक बड़ा साइबर फर्जीवाड़ा सामने आया है. हैकरों ने ग्राम पंचायत दनागौली के सचिव की आईडी हैक कर यूपी समेत 10 राज्यों के 597 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बना डाले. सबसे ज़्यादा 213 प्रमाणपत्र बिहार के लोगों के नाम से जारी किए गए. बस्ती जिले में भी 66 फर्जी प्रमाणपत्र बने हैं. साइबर टीम अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा
स्पा सेंटरो पर छापा, 1दर्जन युवक युवती गिरफ्तार
त्योहारी छुट्टी का फायदा उठाते हुए हैकरों ने बिजौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव नायाब सिंह की आईडी को निशाना बनाया. आईडी में बदलाव कर हैकरों ने अलग-अलग नंबर से उन्हें लगातार संदेश भेजे. सचिव ने जब पासवर्ड बदलने की कोशिश की, तब तक आईडी पूरी तरह हैक हो चुकी थी. हैकरों ने बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए.
बस्ती जिले के अकेले 66 प्रमाणपत्र फर्जी तरीके से तैयार किए गए. इसी तरह बिहार में 213, बंगाल में 43, झारखंड में 23 और अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में प्रमाणपत्र बनाए गए. हैकरों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से सचिव को भ्रमित करने के लिए मैसेज भी भेजे.
फिलहाल साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों तक जल्द पहुंचा जाएगा और इस बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होगा.
रिपोर्ट- दीपक शर्मा
Leave a Reply