Advertisement

Viral: हर बार पुलिस ही गलत नहीं होती, विडियो की सच्चाई जानें

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से है. थाना खुर्जा नगर कोतवाली के अंतर्गत पड़ने वाली दुर्गा मंदिर चौकी इंचार्ज को डायल 112 के माध्यम से एक महिला से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अपने पुलिस कर्मियों की टीम के साथ पीड़ित महिला पूजा सोलंकी के घर पहुंचते हैं . जहां का नजारा देख पुलिस दंग रह जाती है. दरअसल पीड़िता पूजा सोलंकी का पति शराब के नशे में अपनी पत्नी पर तमंचा उसकी कनपटी पर रख उसे जान से मारने की कोशिश कर रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता पत्नी की जान उसके पति से बचाई. पुलिस के पूछे जाने पर पीड़िता पूजा सोलंकी ने बताया कि उसके पति के द्वारा आए दिन उसे रखे अवैध तमंचे से अत्याचार किया जाता है. पूजा के अनुसार उसको अपनी जान का खतरा है . पीड़िता को चौकी कर द्वारा समझाया गया और उसके पति जिसने शराब पी रखी थी और उसके साथ मारपीट तथा उसे जान से मारने की अवैध तमंचे के साथ कोशिश कर रहा था उसको भी समझने की कोशिश की गई . पूजा के अनुसार पूर्व में भी कई बार उसे पर जानलेवा हमला किया गया है जब पुलिस के द्वारा उसके पति को समझाया गया और अपनी गलती मानने के लिए कहा गया पीड़िता का पति अपनी गलती मानने की वजह उल्टा पुलिस से ही बैर रखने लगा .

कार्रवाई का वायरल हुआ वीडियो

दुर्गा मंदिर खुर्जा चौकी इंचार्ज के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पति से उसे उसी समय छिन गया था जब उसका पति अवैध असलहा से शराब के नशे में अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश कर रहा था . अवैध असलहा को मौके से बरामद किया गया है. इसकी वीडियो ग्राफी के उद्देश्य से उसे तमंचे को वापस उसके पति को दिया गया और वीडियो ग्राफी करते हुए उसके पति से ही बरामद किया गया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उसका पति अपनी आत्मरक्षा के लिए उसे असल को रखता था साफ तौर से कहा जा रहा है .

बच्चे की जिद और गुस्सा खत्म, सिर्फ ये 5 बातें काम कर देंगी चमत्कार

पीड़िता पूजा जान की सुरक्षा कर रह रही मायके

पुलिस द्वारा मौके पर उसी समय पारिवारिक दृष्टि को रखते हुए अग्रिम कारवाई करते हुए मामले को शांत कराया गया और आगे की कार्रवाई चौकी इंचार्ज द्वारा की गई. पुलिस के जाने के बाद वही पूजा की माने तो उसके पति ने उसके साथ फिर से दूर व्यवहार कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसको अपने घर से भगा दिया डरी सहमी पूजा अपनी जान बचाते हुए अपने पीहर में आकर रहने लगी.

आपके पार्टनर को अब आपसे प्यार नहीं? इन 5 संकेतों से तुरंत जानें

वायरल वीडियो का सच
पीड़िता की मदद करने के लिए जिस समय पुलिस उसकी ससुराल पहुंची थी और उसकी जान पुलिस के द्वारा बचाई गई तब पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझने की कोशिश की तो पीड़िता को लगा कि शायद पुलिस उनको छोड़कर जा रही है. वायरल वीडियो में यह भी साफ तौर से सुना जा सकता है इस समय पीड़िता द्वारा पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो बनाया गया था क्योंकि अवैध रूप से जो तमंचा था वह उसके पति का है यह पीड़िता द्वारा भी स्पष्ट किया गया है लेकिन फोन को जब उसके पति के द्वारा छीन लिया गया और जो वीडियो उसकी पत्नी के द्वारा बनाई गई थी . पुलिस से हीनता की भावना रखने वाला उसका पति ने उसे वीडियो को वायरल कर दिया जबकि पीड़िता पूजा सोलंकी ने इस वायरल वीडियो का खंडन करते हुए बताया है कि वह वीडियो मेरे द्वारा बनाया गया था और जो तमंचा है वह भी उसके पति का है जिससे वह आए दिन उसे पर हमला करता रहता था जिसका प्रार्थना पत्र पूर्व में भी पूजा सोलंकी के द्वारा दिए गए हैं . आपको बताते चलें कि चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी की जान बचाई जब चौकी इंचार्ज को अपने पक्ष में नहीं कर पाया तो षड्यंत्र कर उल्टा उन्हें को फसाने की और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की गई .

अपर पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के अनुसार
डायल 112 की सूचनापर दुर्गा मंदिर खुर्जा चौकी के इंचार्ज द्वारा अपनी टीम के द्वारा पीड़िता के घर पहुंच कानूनी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के समय पीड़िता ने ही बताया कि उसका पति अवैध रूप से रखे तमंचे से उसे मारने की कोशिश करता था. लेकिन आए दिन शराब के नशे में पति द्वारा उसकी कनपटी पर तमंचा रख उसे मारने की कोशिश की जा रही थी. तभी 112 पर उसके द्वारा सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की जान बचा उसके पति से अवैध तमंचा बरामद किया गया साथ ही पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए . नई कानून प्रक्रिया के तहत इंचार्ज द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया इस समय पीड़ित महिला के द्वारा एक वीडियो बनाया गया था . पुलिस के जाने के बाद पीड़ित महिला का फोन उसके पति ने छीन लिया और घर से निकाल दिया . फोन में वह वीडियो भी था जिसको वायरल किया गया है वायरल वीडियो में पुलिस दोनों ही पक्षों को समझाती नजर आ रही है . अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कम अनुभव का जिक्र भी चौकी इंचार्ज में किया गया है साथ ही विभागीय जांच भी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है .

रिपोर्ट- उदय यादव बुलंदशहर