Advertisement

Video: अर्धनग्न अवस्था में प्रेमी सिपाही के साथ महिला कांस्टेबल, पति ने पकड़ा

कुशीनगर: कुशीनगर के कसया थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल को उसके पति ने प्रेमी सिपाही संग रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पहले तो पति ने कमरे का दरवाजा खुलवाया लेकिन जब दरवाजा खुलने के बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका ने सिपाही पति को जान से मारने की धमकी देने लगा. उसके बाद पति ने 112 नंबर पर काल करके पुलिस बुला लिया. पुलिस के आने के बाद भी महिला कांस्टेबल कमरे का फाटक नहीं खोल रही थी. बड़ी बमुश्किल से जबरन उसने कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलने के बाद वह अपने प्रेमी सिपाही को बाहर नहीं निकाल रही थी. दोनों पति और पत्नी के बीच काफी गरमा गरम बहस भी हुई. उसके बाद 112 नंबर की पुलिस अपने साथ उसे थाने ले गई. पीड़ित पति ने कसया थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सिपाही के खिलाफ तहरीर दे दी है. पुलिस ने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. लेकिन घटना से जुड़ा पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advice पति–पत्नी के बीच झगड़े: रिश्ता मजबूत कैसे बनेगा?

कुशीनगर जनपद के पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी मिथिलेश यादव की शादी वर्ष 2023 में जनपद बलिया निवासी महिला कांस्टेबल सिंपी की शादी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ही चल रहा था. सिंपी की तैनाती वर्तमान में कसया थाने में है. इसी दौरान कसया थाने में ही तैनात सिपाही विश्वनाथ राय से सिंपी से अवैध संबंध हो गए. सिंपी और विश्वनाथ दोनों घंटों फोन पर लंबी लंबी बातें करते थे. इसका शक मिथिलेश यादव को हो गया था. आज सुबह उसे शक हुआ तो वह कसया स्थित अपनी पत्नी के कमरे पर मिलने पहुंचा. कमरे पर पहुंचा तो सिंपी और विश्वनाथ कमरे में अर्धनग्न अवस्था में थे. यह स्थिति देखकर मिथिलेश आग बबूला हो गया. पहले तो वह खुद कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहा लेकिन अंदर से दोनों ने दरवाजा नहीं खोला और मिथिलेश को धमकी देने लगे. उसके बाद मिथिलेश ने 112 नंबर डॉयल करके पुलिस बुला लिया. जब 112 नंबर की पीआरबी गाड़ी पहुंचीं उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. बड़ी मुश्किल से जबरदस्ती कमरे का फाटक खुलवाया गया. उसके बाद महिला सिपाही सिंपी और उसके पति सिपाही मिथिलेश यादव के बीच काफी गरमा गरम बहस भी हुई. मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने कमरे को खुलवा कर कमरे के अंदर बंद सिपाही विश्वनाथ राय को बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में बैठकर थाने ले गई. इस दौरान पूरे मामले का वीडियो भी बना और वह वॉयरल हो गया.

कुशीनगर जनपद के पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी मिथिलेश यादव ने कसया थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि “हम प्रार्थी आरक्षी मिथिलेश यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव साकिन- विशुनपुरा पोस्ट चैनपुर गुलौरा थाना- उभाँव जिला- बलिया (उ०प्र०) का स्थायी निवासी हूँ. वर्तमान समय में आरक्षी पद पर रिर्जव पुलिस लाईन कुशीनगर में कार्यरत हूँ. मेरी शादी दिनांक 06.02.2023 को सिम्पी यादव पुत्री रामचन्द्र यादव साकिन- सुल्तानपुर पोस्ट- बछईपुर थाना- नगरा जिला- बलिया (उ०प्र०) के साथ हुई थी तथा शादी के चार दिन बाद विदाई हुई तथा नौ दिनो तक मेरे साथ मेरे घर पर रही. मेरी पत्नी सिम्पी यादव भी पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर थाना- कसया में कार्यरत है. कुछ दिनो से आरक्षी विश्वनाथ राय से फोन पर बातें करती थी आज दिनांक 31.08.2025 को समय करीब 08:20 बजे सुबह मै अपने पत्नी सिम्पी यादव के आवास कसया पर गया तो देखा कि दोनो लोग अर्धनग्न अवस्था में कमरे थे, विरोध करने पर दोनो लोग जान से मारने की धमकी देने लगे. हम प्रार्थी बाहर निकलकर दरवाजा बाहर से बन्द करके डायल यू०पी० 112 पर सूचना दिये है तो मौके पर पी०आर०पी० 5793 गाडी आयी है और दोनो लोगो को लेकर थाना कसया पर गयी है. हम प्रार्थी की पत्नी का अबैध सम्बन्ध आरक्षी विश्वनाथ राय से लगभग दो वर्षो से है अब हम प्रार्थी अपने पत्नी के साथ नही रहना चाहता हूँ क्योकि मुझे डर है कि अब वह मेरे साथ रहेगी तो मेरी हत्या कर या करवा सकती है. उक्त दोनो लोगो के खिलाफ कानूनी / विभागीय कार्यवाही करते हुये हम प्रार्थी की जान की रक्षा करना आवश्यक है.

Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि हमारी पत्नी महिला आरक्षी व उसके प्रेमी आरक्षी पी०एन०ओ० नं०- 212620023 सिम्पी यादव मो0नं0- 9198019280 पी०एन०ओ०नं०- 192622875 विश्वनाथ राय मो0नं0- 6205853815 के खिलाफ कानूनी / विभागीय कार्यवाही करते हुये हम प्रार्थी की जान की रक्षा किये जाने की कृपा की जायें.

रिपोर्ट-कुशीनगर से रितेश पांडेय