Advertisement

सोनौली Border: उज़्बेक महिला बिना वीज़ा पकड़ी गई!

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक उज़्बेकिस्तान की महिला को बिना वैध वीज़ा के पकड़ा. यह महिला नेपाल जाने के उद्देश्य से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जांच में उसके पास भारत में प्रवेश या ठहरने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला.

आव्रजन जांच में सामने आया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम उज़्बेकिस्तान की नागरिक उमीदा जुरेवा (निवासी — ताशकंद, उज़्बेकिस्तान) सोनौली स्थित भारतीय आव्रजन कार्यालय पहुंची और नेपाल जाने की अनुमति मांगी. आव्रजन अधिकारियों ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि महिला के पास भारत का कोई वैध वीज़ा नहीं है, इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की.

महिला नहीं दे सकी यात्रा का स्पष्ट कारण
पूछताछ के दौरान जब अधिकारियों ने महिला से भारत आने का उद्देश्य और यहां रहने की जानकारी मांगी, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी. महिला ने केवल यह बताया कि वह नेपाल घूमने जा रही थी. हालांकि, आव्रजन विभाग को उसके जवाबों पर संदेह हुआ, जिसके बाद पूरा मामला सोनौली थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
सोनौली थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि “आव्रजन विभाग की तहरीर पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ जारी है और उसके भारत आने के उद्देश्य की जांच की जा रही है। वर्तमान में उसे हिरासत में रखकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.”

एजेंट कनेक्शन की भी जांच
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि महिला किसी एजेंट या दलाल की मदद से भारत में दाखिल हुई थी या अनजाने में सीमा पार कर गई. सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है ताकि भविष्य में विदेशी नागरिकों की अवैध आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा सके.

रिपोर्ट- अश्वनी कुमार दुबे

यह भी पढ़े-Pilibhit: लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया!