अलीगढ़ में बढ़ता क्राइम
थाना गोरई क्षेत्र के गांव जीवनपुर में एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने कक्षा 10 के छात्र भोला उर्फ प्रशांत को गोली मार दी. बाइक सवार दोनों नकाबपोश बदमाश गोलीकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.जहां गर्दन में गोली लगने घायल हुए छात्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंडा में भर्ती कराया गया.
राजगीर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी
यहां उसका उपचार जारी है. तो वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेजो को खंगालते हुए बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.
हार्ट अटैक से बचने के 10 उपाय: Doctor की राय
दरअसल गोली कांड का पूरा मामला थाना गोरी क्षेत्र के गांव जीवनपुर का है. बताया जा रहा है कक्षा 10 का छात्र भोला उर्फ प्रशांत गांव के ही कुछ लड़कों के साथ अपने घर के पास आग जलाकर हाथ तप रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने आज पर हाथ तप रहे युवक के ऊपर फायरिंग कर दी. नकाब पास बदमाशों द्वारा तमंचे से चलाई गई गोली युवक के गार्डन में जा लगी और गर्दन में गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.जिससे उसके साथ आग पर हाथ ताप रहे लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश उड़ गए जिसके बाद गांव के अंदर गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों में भाग दौड़ मच गई और नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवक को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी.
खूबसूरती से खतरे तक: कुशीनगर का पनियहवा पुल बना Selfieऔर Stunt Point
युवक को गोली मारे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली इगलास क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि गोरई थाना क्षेत्र के में ग्राम जीवनपुर में फायरिंग की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस के प्रथम दृष्टिया जांच में पता चला कि गांव का एक लड़का भोला उर्फ प्रशांत अपने घर के बाहर अपने साथियों के साथ आग से ताप रहा था. उसी समय दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार आये और उस पर तमंचे से फायर कर दिया. जिससे उसकी गर्दन पर छर्रे लग गये.घायल युवक को उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल भेज दिया गया है. वही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
आशीष वार्ष्णेय क़ी रिपोर्ट


























