मुरादाबाद: फर्जी बिल ट्रैडिंग कर बोगस फर्मो पर करोडो रुपयों की जीएसटी चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुँचाने वाले गैंग का मुख्य सदस्य जिसके द्वारा लगभग 17,033,4452.00 रूपये (सत्तरह करोड़ तीन लाख चौंतीस हजार चार सौ बावन रुपयो) का जीसएटी चोरी (जुर्माना सहित) करने वाले अभियुक्त को SIT (अपराध शाखा) ने किया गिरफ्तार।
‘जय हो’ किसका गाना? AR रहमान Vs सुखविंदर विवाद पर राम गोपाल वर्मा की एंट्री
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के लिए लिखा भावुक संदेश
राजस्व को नुकसान
राज्य कर अधिकारी खण्ड -02 सिविल लाइन मुरादाबाद द्वारा ऐ0के0इन्टरनेशनल द्वारा रेडीमेड कपडो का कारोबार दिखाकर बिल ट्रैडिंग करके करोडो रुपयो का आईटीसी ( ITC ) लेकर राजस्व को नुकसान पहुँचाया गया, इसी आधार पर थाना मुगलपुरा पर मु0अ0सं0- 202/2025, धारा- 420/467/468 भादवि में पंजीकृत किया गया एवं विवेचना के दौरान धारा- 471 भादवि की वृद्धि की गयी ।
उक्त प्रकार के अपराधों के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के नेतृत्व में गठित एस.आई.टी. की टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना में अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त अमजत खान पुत्र अलाउद्दीन खान निवासी मौहल्ला कानून गोयान, किले वाली ज्यारत के पीछे थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अमजत खान पुत्र अलाउद्दीन खान निवासी मौहल्ला कानून गोयान, किले वाली ज्यारत के पीछे थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद। अभियुक्त अमजत खान से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने नाम से ऐ0के0इन्टरनेशनल फर्म अपने प्रमाण पत्र लगाकर बनायी थी, जिसमें किराया नामा फर्जी तैयार कराया गया था । मेरे सम्पर्क में जावेद नाम का व्यक्ति आया जिसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया और बताया कि हम बिना माल की खरीद फरोख्त किये बिना ही फर्जी बिल तैयार कर आईटीसी क्लैम कर अच्छा लाभ ले सकते है । जिस पर उसे भी लालच आ गया तथा उसके एवं जावेद के साथ मिलकर बिना माल के फर्जी बिल तैयार कर आटीसी ( ITC ) क्लैम करने लगे जिसमें उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हुआ। एवं फर्म ऐ0के0इन्टरनेशनल रेडीमेड गार्मेन्ट HSN – 6104 , 6204, 6210 पर पंजीकृत करायी थी परन्तु बिल मसाले , स्पेयर पार्ट , अदरक आदि के मुख्य रुप से फर्जी बिल लगाये, जिस आधार पर आईटीसी ( ITC ) क्लैम लिया गया था ।
बीपी उपाध्याय, सहारा समय, मुरादाबाद
























