Advertisement

वन अधिकारी मांग रहा है 50 हजार, कहां से दूं हुजूर!

एटा: एटा कोतवाली नगर के शीतलपुर का एक मामला सामने आया है. वन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है. आयशर कैंटर ज़ब्त कर 50 हजार रुपये की मांग का आरोप है! पिछले 6 दिनों से जबरन वन विभाग के कार्यालय में गाड़ी खड़ी करने का आरोप लगा ! Bihar Election : कैमूर के रामगढ़ काउंटिंग सेंटर बना रणभूमि—लाठीचार्ज और आगजनी!

विजय फिलिंग स्टेशन के पास वन अधिकारी की इनोवा के बम्पर से हल्की टक्कर के बाद 50 हज़ार की मांग कर रहे हैं। गरीब चालक ने कहा, कि जो मरम्मत का खर्च लगेगा, वह देने को तैयार हूं ,लेकिन वन अधिकारी ने कथित रूप से वाहन को बिना कार्रवाई व कागज़ी औपचारिकता के कब्जे में लिया है।

खाने के बाद पेट भारी और सूजा लगता है? तुरंत अपनाएं ये Tips

वाहन स्वामी श्याम सुंदर मिश्रा का आरोप है कि वन अधिकारी ने हौसला बुलंद साथियों के साथ गाड़ी को जबरन उठवाया, पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे की भी धमकी दी ।

Vaseline सिर्फ लिप बाम नहीं! सर्दी-जुकाम में करेगी कमाल

परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट आ गया है. 6 दिन से वाहन खड़ा है. पीड़ित ने DM एटा से न्याय की गुहार लगाई है। अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी वाहन स्वामी की नज़र।

रिपोर्ट करन प्रताप सिंह