ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित UPITS 2025 (Uttar Pradesh International Trade Show) की तर्ज पर जनपद बुलंदशहर में भी “स्वदेशी मेला” का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देना और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना है.
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को बुलंदशहर स्थित महात्मा गांधी पार्क (मलका पार्क, निकट काला आम चौराहा) में मेले का भव्य उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह (सिकंदराबाद), विधायक चंद्रपाल सिंह (डिबाई), विधायक देवेंद्र सिंह लोधी (स्याना) सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री सुनील शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया और विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर प्रदर्शित उत्पादों की सराहना की, उन्होंने कहा— “स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है। स्थानीय उत्पाद ही हमारी असली पहचान हैं.”
दिवाली से पहले स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बड़ा मंच
स्वदेशी मेले में स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं, इनमें प्रमुख रूप से सिरेमिक, फूड प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक साइकिल, खादी, घरेलू उत्पाद, माटी कला वस्तुएं और अन्य पारंपरिक हस्तनिर्मित वस्तुएं शामिल हैं. मेले का उद्देश्य दिवाली जैसे प्रमुख त्यौहार के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्रदान करना है, ताकि स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहन मिले और कारीगरों की आमदनी में वृद्धि हो.
विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को मिला मौका
मेले में निम्न विभागों और योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को नि:शुल्क स्टॉल आवंटित किए गए हैं:
- उद्योग विभाग
- खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
- माटीकला बोर्ड
- हथकरघा एवं रेशम विभाग
- ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)
- CM युवा ODOP योजना
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
- PMEGP
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
इन योजनाओं के माध्यम से वित्त पोषित इकाइयों को अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा मेला
यह स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों से अपील की गई है कि वे इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय करें.
रिपोर्ट- उदय यादव बुलंदशहर
ये भी पढ़े-हमीरपुर ने बनाया रिकॉर्ड! CM Dashboard रैंकिंग में पहला स्थान