Advertisement

सिसवा आईपीएल शुगर मिल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ गन्ना किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Sugarcane farmers begin indefinite protest against irregularities at Siswa IPL Sugar Mill

महाराजगंज : जनपद की सिसवा स्थित आईपीएल शुगर मिल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर गन्ना किसानों का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों पर दिखा। मिल परिसर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से नाराज किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर जुटे हुए हैं और मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

मिल परिसर में बुनियादी सुविधाओं का गंभीर अभाव

किसानों का कहना है कि गन्ना आपूर्ति के लिए घंटा और कई बार पूरी रात मिल परिसर में रुकना पड़ता है, लेकिन वहां शौचालय, पीने का पानी, रैन बसेरा और ठंड से बचाव के लिए अलाव जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किसान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्थाएं

धरने को समर्थन देने पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने मिल परिसर का निरीक्षण कर प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है, जिससे किसानों में गहरा रोष है।

सामाजिक संगठनों का समर्थन, आंदोलन तेज होने की चेतावनी

इस दौरान सामाजिक नेता विजय पाठक ने भी मिल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं को लेकर मिल प्रबंधन बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है, जिससे असंतोष लगातार बढ़ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा। फिलहाल धरना स्थल पर बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद है और स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट बोर्ड में है।

रिपोर्ट – अश्विनी कुमार दुबे, महाराजगंज

यह भी पढ़ें – Vastu According: घर में मंदिर कहां बनाना चाहिए?