Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर पर रोके गए सपा सांसद, बरेली जाने की जिद पर अड़े

गाजियाबाद: दिल्ली से बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन सांसदों को शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान सांसदों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक की स्थिति भी बनी सांसदों ने पुलिस की रोक के बावजूद बरेली जाने की जिद दिखाई.

जानकारी के अनुसार, सपा सांसद इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और मोहिबुल्ला नदवी दिल्ली से बरेली के लिए यात्रा कर रहे थे. जैसे ही उनका काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें यूपी गेट पर रोक लिया. पुलिस ने सांसदों से कहा कि सुरक्षा कारणों से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.


सांसदों की प्रतिक्रिया

हालांकि, सांसदों ने पुलिस की बात नहीं मानी और बरेली जाने की जिद पर अड़े रहे. इकरा हसन ने कहा कि वे जनता से मिलने जा रहे हैं और किसी भी हाल में अपने कार्यक्रम को स्थगित नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग रोकना उचित नहीं है.

साथ ही सांसद हरेंद्र मलिक ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रशासन को समझना चाहिए कि सांसदों का काम जनता के बीच पहुंचना है और किसी भी तरह की बाधा उन्हें नहीं रोकेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे बरेली जाने से पीछे नहीं हटेंगे.


पुलिस ने दी सफाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांसदों को रोकने का निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया था. अधिकारियों के अनुसार, आगे की सड़क पर कुछ संवेदनशील इलाके हैं, इसलिए काफिले को रोकना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, सांसदों को आगे जाने की अनुमति दे दी जाएगी.

घटना के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने सांसदों और उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. सांसदों के समर्थक भी नारेबाजी करते हुए अपने नेताओं को आगे जाने देने की मांग करते रहे.

रिपोर्ट- अम्बुज उपाध्याय

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में टैक्स छूट का तहलका – 60 करोड़ रुपये जमा