Advertisement

Prayagraj में सपा नेता का सवा करोड़ का मकान कुर्क!

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) नेता छविनाथ यादव पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने प्रयागराज जनपद में स्थित उनका करीब सवा करोड़ रुपए मूल्य का मकान कुर्क कर लिया है, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को प्रयागराज जिले में स्थित सपा नेता छविनाथ यादव के आलीशान मकान पर कुर्की की कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीम ने संपत्ति पर कुर्की का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया. जानकारी के अनुसार, यह मकान छविनाथ यादव की पत्नी प्रियंका यादव के नाम पर दर्ज था, जिसे अपराध से अर्जित धन से खरीदा गया बताया जा रहा है, जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आदेश जारी कर इस संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति दी थी.

53 संगीन धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
सपा नेता और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी कुल 53 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, वह पिछले कई वर्षों से जिला कारागार में बंद हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह संपत्ति अपराधिक गतिविधियों से अर्जित अवैध धन से खरीदी गई थी, जिसके चलते इसे कुर्क किया गया है.

छविनाथ यादव का पारिवारिक और राजनीतिक संबंध
छविनाथ यादव, सपा नेता गुलशन यादव के छोटे भाई बताए जा रहे हैं, गुलशन यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के खिलाफ लड़ा था, गुलशन यादव की लगभग 7 करोड़ की संपत्ति प्रशासन पहले ही जब्त कर चुका है, वह वर्तमान में फरार चल रहा है, और पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. वहीं, छविनाथ यादव को प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और वह मानिकपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है.

अधिकारियों ने क्या
“छविनाथ यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार प्रयागराज स्थित सवा करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है, आगे भी अपराध से अर्जित अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है.”

इसे भी पढ़े- Mathura में धूमधाम से मना कुबलियापीड़ हाथी वध मेला