Advertisement

सोहगीबरवा: बाघ का कहर! 14 वर्षीय गुड्डी चौधरी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

Sohagibarwa: Tiger wreaks havoc! 14-year-old Guddi Chaudhary dies tragically, village mourns

सोहगीबरवा : क्षेत्र में बाघ के हमले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मदरसा टोला, सोहगीबरवा निवासी 14 वर्षीय गुड्डी उर्फ लाची चौधरी (पुत्री उमेश चौधरी) की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुड्डी लकड़ी बीनने गई थी, तभी जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

आज सुबह गुड्डी का शव मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पांच बहनों में सबसे छोटी गुड्डी की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम बेटी की मौत ने हर आंख नम कर दी है और गांव में मातम का माहौल है।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बाघ की लगातार आवाजाही से जान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में ठोस सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और मासूम इस तरह काल का शिकार न बने।

प्रशासन की ओर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

यह भी पढ़ें – Ara,Bihiya : पुलिस की बड़ी रेड 1 करोड़ की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार