Advertisement

Sitapur : वोटर घोटाला बेनकाब, आधार जांच में 62 हजार नाम कटे

Sitapur: Voter scam exposed, 62 thousand names deleted during Aadhaar verification

संवाददाता, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई अनंतिम मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। आधार सत्यापन के बाद 62,541 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। वहीं 3,51,284 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 2,01,652 मृत मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।

समीक्षा के बाद मतदाता सूची में अब कुल संख्या में 2.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सीतापुर पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची 6 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

सीतापुर में मतदाता सूची की समीक्षा और पुनरीक्षण कार्य

सहायक निर्वाचन अधिकारी बी. एल. भार्गव के अनुसार, सूची का व्यापक पुनरीक्षण किया गया है। पिछले पंचायत चुनाव के दौरान जिले में 30,53,706 मतदाता दर्ज थे, जबकि अब संशोधित सूची में 3,51,284 नए नाम जोड़े गए और कुल 2,76,468 नामों को अपात्र मानकर हटाया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक वार संशोधित सूची को सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है, ताकि नागरिक अपने नाम की पुष्टि कर सकें।

ग्रामीणों ने फर्जी नाम जोड़ने की शिकायत की

वहीं सिधौली तहसील के ग्राम पंचायत जजौर के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार सिधौली को एक शिकायत पत्र सौंपा है।
शिकायतकर्ता मनीष तिवारी के मुताबिक, बीएलओ ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लगभग 20 ऐसे व्यक्तियों के नाम जोड़े हैं जो पिछले 40 वर्षों से गांव में नहीं रहते।

निर्वाचन विभाग ने जारी किया सुझाव

सहायक निर्वाचन अधिकारी बी. एल. भार्गव ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में छूट गया है या जिनकी जानकारी गलत दर्ज हुई है, वे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सुधार करा सकते हैं।

  • प्रारूप-2: नाम जोड़ने के लिए
  • प्रारूप-3: गलत नाम या विवरण सुधारने के लिए
  • प्रारूप-4: आपत्ति दर्ज कराने के लिए

इन फार्मों को संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को नियत तिथि के भीतर जमा करना होगा।

मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया जारी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना प्राथमिकता है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को जारी की जाने वाली अंतिम सूची में केवल वैध और सत्यापित मतदाताओं के नाम ही शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें – Lakhisarai : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शंखनाद, 19 दिन चलेगा रोमांच