Advertisement

सीतापुर: छात्राओं ने संभाली DM और SP की कुर्सी

सीतापुर: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर इंटरमीडिएट की छात्रा दीक्षा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (DM) बनाया गया, जबकि पूजा भारती को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) का कार्यभार सौंपा गया.

एक दिन की DM बनी दीक्षा ने संभाली कुर्सी
आर्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा दीक्षा ने DM अभिषेक आनंद की कुर्सी संभालते हुए जनसुनवाई की, फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उसने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में दीक्षा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और अधिकारियों की जिम्मेदारियों से अवगत कराना है.

एक दिन की SP पूजा भारती ने भी दिखाई प्रशासनिक क्षमता
आर्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा पूजा भारती को SP की जिम्मेदारी दी गई. पूजा ने SP ऑफिस में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मिश्रित थाना क्षेत्र से कच्ची शराब की शिकायत पर उचित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, लहरपुर क्षेत्र से आई पीड़ित महिला की शिकायत पर पति के शराब पीकर उत्पीड़न करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

अधिकारियों की उपस्थिति और समर्थन
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एडिशनल SP आलोक कुमार सिंह, CO नेहा त्रिपाठी और महिला थाना प्रभारी इंदु सिंह मौजूद रहे, अधिकारियों ने छात्राओं के उत्साह और तत्परता की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है.

विशेष संदेश
डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि “मिशन शक्ति के तहत छात्रों को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव कराया जाता है, यह उन्हें आत्मविश्वास और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है.” इस पहल से ना केवल छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, बल्कि आम जनता को भी प्रशासन के प्रति भरोसा और नजदीकियों का एहसास होता है.

रिपोर्ट-आशीष निषाद

यह भी पढ़े- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे वृंदावन, पूज्य प्रेमानंद महाराज से मुलाकात