सीतापुर, उत्तर प्रदेश : सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 20 साल पुराने खूनी विवाद का अंत खून‑खराबे के साथ हो गया। SDM कोर्ट से जमानत पर लौट रहे पिता‑पुत्र की रास्ते में गोली और धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि पुलिस की चार टीमें हत्यारोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
जमानत पर लौटते समय वारदात
जानकारी के मुताबिक, मृतक मैसर खां और उनके पिता अख्तर खां शुक्रवार देर शाम SDM कोर्ट से जमानत लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के बाहर, खेतों के बीच सुनसान रास्ते पर घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गोलीबारी और धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो परिवारों की दुश्मनी बनी वजह
यह विवाद कोई अचानक की घटना नहीं थी, बल्कि उसके पीछे दो परिवारों की 20 साल पुरानी रंजिश थी।
- वर्ष 2011 में आरोपी रामू के पिता ठाकुर प्रसाद की हत्या का आरोप अख्तर खां और मैसर खां पर लगा था।
- इसके बाद वर्ष 2020 में रामू के भाई संतोष की हत्या भी इन्हीं पिता‑पुत्र के सिर पर मढ़ी गई।
तब से ही रामू और उसके परिवार के दिल में बदले की आग सुलग रही थी, जो शुक्रवार की रात दोहरी हत्या के रूप में सामने आई।
पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए सबूत
घटनास्थल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनमें कारतूस के खोखे, धारदार हथियार और खून से सना पत्थर शामिल है।सीतापुर के एसपी अंकुर अग्रवाल खुद देर रात मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा कि “वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी होकर कड़ी कार्रवाई होगी।”
गांव में मातम का माहौल
वारदात के बाद से गांव में दहशत और भय का माहौल है। पुलिस बल ने इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।मृतक मैसर की पत्नी, दो बेटे और सात माह की बच्ची का रो‑रोकर बुरा हाल है, वहीं अख्तर खां की पत्नी भी सदमे में है। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी।
फिलहाल सीतापुर पुलिस आरोपी रामू, उसके भाई झगडू और अन्य सहयोगियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने इस वारदात में बाहरी लोगों की मदद तो नहीं ली। पुलिस ने गांव के चारों ओर नाकाबंदी कर दी है।
यह भी पढ़ें – 21 करोड़ मांगे तो अक्षय खन्ना पर दृश्यम के प्रोड्यूसर ने लीगल नोटिस ठोक दिया

























