मथुरा/बागेश्वर: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा एक नए विवाद में घिर गई है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने शास्त्री को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी यात्राओं में मुस्लिमों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
‘अवैध कब्जे’ को बनाया आधार
दिनेश फलाहारी बाबा ने अपनी मांग का आधार मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर मस्जिद द्वारा किए गए ‘अवैध कब्जे’ को बताया, उन्होंने पत्र में कहा, “इन लोगों ने हमारे श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर अवैध कब्जा कर रखा है. जब तक अवैध कब्जा नहीं हटेगा, तब तक मुस्लिम किसी भी सनातनी यात्रा में शामिल नहीं होने चाहिए.” फलाहारी बाबा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मुस्लिम व्यक्ति को बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होना है, तो उसे पहले सनातनी बनना होगा, इसके बाद ही वह ऐसी सनातनी यात्राओं में भाग ले सकता है.

षड्यंत्र और विरोध की चेतावनी
फलाहारी बाबा ने सुरक्षा और संभावित षड्यंत्र की आशंका भी जताई, उनका दावा है कि इन लोगों ने कश्मीर से सनातनी हिंदू भाइयों को निकाल दिया था और अब यात्रा में शामिल होकर कोई बड़ा षड्यंत्र या आतंकवादी घटना कर सकते हैं, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होता है, तो श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारी इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
फलाहारी बाबा का अद्वितीय संकल्प
उल्लेखनीय है कि दिनेश फलाहारी बाबा अपने कड़े संकल्पों के लिए जाने जाते हैं. तीन साल पहले उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से मस्जिद नहीं हटती, वे भोजन नहीं करेंगे और जूता-चप्पल भी नहीं पहनेंगे. बाबा आज भी अपने इस संकल्प पर अडिग हैं.

यह भी पढ़े-GST घोटाला: मुरादाबाद में 340 करोड़ की चोरी का खुलासा


























