Advertisement

मंदिर की जमीन पर खेला कब्ज़े का खेल, शिवसेना ने उठाई आवाज

शिवसेना ने उठाई आवाज

मुजफ्फरनगर: शिवसेना मण्डल (मुजफ्फरनगर) ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर की जमीन पर चल रहे अवैध कब्जों और मंदिर परिसर की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

क्या है शिवसेना की शिकायत?
शिवसेना ने आरोप लगाया कि मंदिर की भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा गया है और मंदिर समिति के कुछ पदाधिकारी इस पर आंख मूंदे बैठे हैं. इससे न केवल मंदिर की गरिमा और धार्मिक महत्व को ठेस पहुँच रही है, बल्कि श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन का कहना है कि समिति के ढुलमुल रवैये और प्रशासन की उदासीनता ने स्थिति और बिगाड़ दी है.

ज्ञापन में शिवसेना ने अपनी 7 मुख्य मांगें रखीं:
1. मंदिर परिसर में स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था हो.
2. मंदिर भूमि पर दुकानों और मकानों के अवैध कब्जे हटाए जाएं.
3. अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त किया जाए.
4. मंदिर प्रांगण को केवल धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा जाए.
5. मंदिर परिसर के अंदर रह रहे परिवारों को बाहर निकाला जाए.
6. मंदिर समिति के बाहर बैठे अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाए.
7. बिना चुनाव के बनी मौजूदा समिति को भंग कर नई समिति बनाई जाए.

शिवसेना का चेतावनी भरा बयान
शिवसेना नेताओं का कहना है कि मंदिर आस्था का केंद्र है, लेकिन कब्जाधारियों और अव्यवस्थाओं की वजह से श्रद्धालु परेशान हैं। संगठन ने डीएम से तुरंत हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की मांग की और साफ कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली प्रोडक्ट्स का गोदाम पकड़ा