मुजफ्फरनगर: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में शाहपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत अहम कामयाबी हासिल की है.
Expert Advice: ससुराल और मायके के बीच कैसे बनाएं संतुलन?
थानाध्यक्ष मोहित चौधरी और उपनिरीक्षक राहुल कुमार की टीम ने सोरम गेट के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 586 ग्राम नाजायज अफीम बरामद की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंकू पुत्र लालाराम निवासी ग्राम खैलम, थाना अलीगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. शाहपुर पुलिस ने इस मामले में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 251/2025, धारा 8/17/18 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है, इसलिए जिलेभर में लगातार अभियान चलाकर नशे के सौदागरों को पकड़ा जा रहा है.
रिपोर्ट- रोहन त्यागी