खड्डा: थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भजनछपरा में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य ने गांव के मनबढ़ युवकों से परेशान होकर शनिवार को पुलिस को तहरीर सौंप छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है.
Kaimur : मनरेगा योजना में 6 करोड़ की अवैध निकासी… सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा!
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा आपरेशन मजनू चलाकर जिले के छात्राओं को पूरी सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया है. इसके बावजूद खड्डा थानाक्षेत्र में मनबढ़ स्कूल आने-जाने वाले टाइम पर बाइक पर सवार होकर छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी व छींटाकशी करते हुए बेखौफ घूम रहे हैं. ताजा मामला भजन छपरा गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है. यहां गांव के मनबढ़ युवक शाम तीन बजे के बाद विद्यालय कैंपस के आस-पास मंडराते रहते हैं.
प्रधानाचार्य विद्यावती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि विद्यालय के पास कुछ युवक भोजपुरी अश्लील गीत बजाते हैं. मना करने पर मारपीट और गाली गलौच पर उतारू हो जाते हैं. इसकी शिकायत गांव के प्रधान से भी की. देर शाम तक कुछ लड़के बाइक को तेज गति में विद्यालय के आसपास चक्कर लगाते रहते हैं. इससे छात्रावास में रहने वाली लड़कियां दहशत में हैं.
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय का कहना है कि शिकायत के आधार पर मनबढ़ों की पहचान की जा रही है.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह, तहसील खड्डा।