Advertisement

कुशीनगर में बवाल: बीजेपी विधायक ने दरोगा को दी धमकी

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पी.एन. पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक साहब एक दारोगा को फटकार लगाते हुए और सख्त लहजे में नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने पुलिसकर्मी को चेतावनी देते हुए कहा — “मैं आम विधायक नहीं हूं, सही से नौकरी करो नहीं तो निपटा दूंगा, जहां भी रहोगे वहां पोस्टिंग बदलवा दूंगा”


सड़क हादसे से शुरू हुआ मामला

मामला रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के सिकटिया टोला का है. यहां के निवासी दद्दन पटेल (55 वर्ष) की कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दद्दन पटेल गांव में झोला छाप डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज किया करते थे. लगभग एक सप्ताह पहले उनका शव बनकटा बाजार के पास नहर किनारे सड़क पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था.

पुलिस ने इस मामले को सड़क दुर्घटना बताया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसे दुर्घटना का रूप दिया गया है. परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस को सारी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और उन्हें गुमराह करती रही.


विधायक ने लिया संज्ञान, मौके पर बुलाया दारोगा

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पी.एन. पाठक मृतक परिवार से मिलने पहुंचे. परिजनों ने विधायक को बताया कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही और मामले को टाल रही है.

परिजनों की शिकायत सुनते ही विधायक पाठक ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने ही क्षेत्रीय दारोगा को फोन किया और तुरंत बुला लिया. जैसे ही दारोगा मौके पर पहुंचे, विधायक ने उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाई और कहा —

“यह आप ही निर्णय करेंगे तो कर लीजिए, परिजन कह रहे हैं तो मुकदमा लिख लो। जो सही हो वही करो, नहीं तो बख्शूंगा नहीं। नई नौकरी है तुम्हारी, समझ लो, मैं साधारण विधायक नहीं हूं. यहीं नहीं, कहीं भी पोस्टिंग करा कर निपटवा दूंगा तुम्हें.”

विधायक की यह पूरी बातचीत मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो करीब 2 मिनट 10 सेकंड का है और यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो से बढ़ी राजनीतिक चर्चा

विधायक द्वारा दारोगा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने और “निपटा देंगे” जैसी भाषा का प्रयोग करने से यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. विपक्षी दलों ने इस वीडियो को लेकर भाजपा विधायक पर सवाल उठाए हैं, वहीं कुछ लोग विधायक के रवैये को “जनता की आवाज उठाने वाला” कदम बता रहे हैं.

पुलिस विभाग ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है.


परिजन बोले – “हमें न्याय चाहिए”

मृतक के परिवार का कहना है कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है. उनका आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत से ही लापरवाही बरती और हत्या की सच्चाई छिपाने की कोशिश की. विधायक के हस्तक्षेप के बाद उन्हें उम्मीद है कि अब पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को सजा मिलेगी.

रिपोर्ट- रितेश पाण्डेय , कुशीनगर

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में 50 लाख की सुपारी-तंबाकू पकड़ी गई