बिजनौर: मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बिजनौर की मेधावी छात्रा कु. रिया रानी को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया. इस अवसर पर छात्रा ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए.
जनसुनवाई में दिखाया नेतृत्व
सांकेतिक जिलाधिकारी कु. रिया रानी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतें पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में निस्तारित हों.
अधिकारियों और छात्राओं के साथ सम्मानित
इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, उप जिलाधिकारी चांदपुर नितिन तेवतिया, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और ICDS की रविता राठी उपस्थित थीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कु. रिया रानी को उनके कार्यालय कक्ष में बुके देकर सम्मानित किया.
बैठक की अध्यक्षता और दिशा-निर्देश
सांकेतिक जिलाधिकारी ने महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने दायित्व पूरी गुणवत्ता के साथ निभाएं ताकि सरकार की योजनाओं का आम जनता को भरपूर लाभ मिल सके.
मिशन शक्ति अभियान की सराहना
कु. रिया रानी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करना, उन्हें सशक्त बनाना और आत्मविश्वास देना है, उन्होंने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे खुद को कमजोर न समझें और शिक्षित व सशक्त बनकर देश और समाज के निर्माण में योगदान दें.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़े- त्योहार से पहले सुरक्षा सतर्क, फूड विभाग ने पकड़ा मिलावटी मावा और पनीर