हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित हज़ारों परिवारों की सहायता के लिए ‘सनातन न्यास फाउंडेशन’ ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है. संस्थान 18 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम, पहाड़गंज में एक विशेष ‘सनातन क्रिकेट लीग’ का आयोजन करेगा.
इस मैत्रीपूर्ण चैरिटी टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है — बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और आर्थिक सहयोग जुटाना ताकि उन्हें भोजन, कपड़े, फर्नीचर और अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जा सकें.
चार प्रमुख धर्माचार्य संभालेंगे अपनी-अपनी टीम की कमान
इस लीग में धर्म जगत के चार प्रमुख युवा प्रवक्ता और संत शामिल होंगे, जो अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे होगा और इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा.
मुख्य प्रतिभागी धर्माचार्य:
- श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज (प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन)
- श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर)
- श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज (सरस कथा प्रवक्ता)
- श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज (प्रमुख रामकथा प्रवक्ता)
‘सनातन न्यास फाउंडेशन’ ने बताया कि जुटाई गई धनराशि से बाढ़ प्रभावित परिवारों तक राशन, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अन्य दैनिक जरूरतों की वस्तुएँ पहुँचाई जाएंगी.
देवकीनंदन महाराज ने उठाए तीखे सवाल और रखी देशहित की बात
प्रियाकान्तजू मंदिर के संस्थापक और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कई सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी बात रखी.
‘जय श्री राम’ पर राजनीति का विरोध
उन्होंने कहा, “बंगाल संविधान और भारत का है, वहाँ ‘जय श्री राम’ बोलना अपराध कैसे हो सकता है?
‘जय श्री राम’ हर कोने-कोने में गूंजेगा”
सनातनी सम्मान और न्यायपालिका से सवाल
देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन प्रश्न किया कि “100 करोड़ सनातनियों का सम्मान कब होगा? भगवान का मज़ाक उड़ाना कब बंद होगा?”
मंदिरों की स्वतंत्रता और ‘सनातन बोर्ड’ की मांग
उन्होंने कहा कि किसी भी मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने एक ‘सनातन बोर्ड’ बनाने की मांग की, जिसमें धर्माचार्य शामिल हों और जो मंदिरों व गौमाता की सुरक्षा के लिए काम करे.
भगवान श्रीकृष्ण के लिए न्याय की मांग
उन्होंने कहा, “अगर आतंकवादियों के लिए रात में कोर्ट खुल सकता है, तो भगवान श्रीकृष्ण के लिए क्यों नहीं?
मथुरा की जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और काशी विश्वनाथ की मुक्ति आवश्यक है”
देशवासियों से भावनात्मक अपील
देवकीनंदन महाराज ने अंत में सभी नागरिकों से आग्रह किया — “आइए, 18 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित सनातन क्रिकेट लीग में शामिल होकर मानवता के इस पुनीत कार्य में योगदान दें, बाढ़ पीड़ितों के जीवन में फिर से मुस्कान लाने का संकल्प लें.
इसे भी पढ़े- रोडवेज बसों में लगेगा सीसीटीवी — अब सफर होगा और सुरक्षित!