रामकोला: शनिवार को विकास खंड रामकोला का सरकारी कार्यालय थोड़ा अलग सा नजारा पेश कर रहा था. मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 11 की छात्रा रूबी खातून एक दिन के लिए बीडीओ बनी और पूरे कार्यालय का कार्यभार संभाला.
रूबी ने खंड विकास अधिकारी रामप्रवेश से कार्यभार ग्रहण किया. जैसे ही उसने अपनी कुर्सी संभाली, माहौल में उत्साह और जिम्मेदारी का मिश्रण दिखाई देने लगा. रूबी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शुरू की.
योजनाओं की जानकारी और समीक्षा
रूबी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामूहिक विवाह, पेंशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी और यह सुनिश्चित किया कि योजनाएं समय से पूरी हों.
अधिकारियों ने रूबी को बताया कि किस प्रकार लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. रूबी ने हर विभाग के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा – “सभी योजनाओं को समय से पूरा करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
मीटिंग में दिए कड़े निर्देश
बीडीओ रूबी ने मीटिंग के दौरान स्पष्ट किया कि:
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर समय पर पूरे हों.
सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थियों का चयन और सत्यापन समय से किया जाए.
कार्यालय के सभी कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में समय से उपस्थित रहें.
मनरेगा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए.
पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में समय से धनराशि भेजी जाए.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूहों का गठन कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए.
प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाए और बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण कराए जाए.
पंचायत भवनों के माध्यम से ही सरकारी कार्य किए जाएं.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम की सफाई और संचारी रोगों पर नजर रखी जाए.
माहौल और प्रतिक्रिया
रूबी की इस पहल ने कार्यालय में उत्साह भर दिया. अधिकारी और कर्मचारी ध्यान से उसकी बात सुन रहे थे और हर निर्देश को नोट कर रहे थे. कुछ कर्मचारियों ने कहा कि “छात्रा के रूप में इतनी गंभीरता और जिम्मेदारी देखकर प्रेरणा मिली”
बीडीओ रूबी ने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना है.
रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज
इसे भी पढ़े- कुशीनगर में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर पर बवाल, पुलिस ने तुरंत हटवाए पोस्टर