दशहरे के पावन अवसर पर प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया ने अपने बेती महल परिसर में शस्त्र पूजन किया. इस बार का कार्यक्रम बेहद खास रहा क्योंकि पहली बार समर्थकों को भी इस पूजन में शामिल होने का मौका दिया गया.
सैकड़ों असलहों का पूजन
राजा भैया ने अपने परिवार के करीब 30 लाइसेंसी असलहों का विधि-विधान से पूजन किया. इसके साथ ही समर्थकों के भी सैकड़ों लाइसेंसी हथियारों को पूजन के लिए आमंत्रित किया गया. पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक विधि से शस्त्रों की आरती, तिलक और फूलों की माला अर्पित की गई.
भानवी सिंह का ट्वीट बना चर्चा का विषय
इस शस्त्र पूजन की शुरुआत का कारण रहा राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट. उन्होंने हाल ही में असलहों के जखीरे की तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद समर्थकों में उत्साह बढ़ा और इस बार का आयोजन पहले से अलग और खास बन गया.
दशहरे पर परंपरा का निर्वाह
राजा भैया हर साल दशहरे के दिन शस्त्र पूजन करते हैं. लेकिन इस बार समर्थकों को शामिल करने से यह आयोजन और भी भव्य हो गया. पूरे बेती महल परिसर में परंपरा और शक्ति का माहौल देखने को मिला.
इसे भी पढ़े- शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल का पर्दाफाश