Advertisement

राधा रानी की प्रधान सखी ललिता सखी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बरसाना: ब्रज की भूमि, जो भगवान कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने हाल ही में एक और पवित्र उत्सव का साक्षी बनी. बरसाना में राधा रानी की सबसे प्रिय और प्रधान सखी, ललिता सखी का जन्मोत्सव राधा रानी से दो दिन पहले बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस पावन अवसर पर, उनका निज गांव ऊंचा गांव ललिता जी के जयकारों से गूंज उठा.

ललिता जी के जन्मोत्सव पर उनके निज गांव ऊंचा गांव में स्थित स्टेट ललित अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार को, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को, दोपहर 12 बजे से भक्तों ने उनके अभिषेक के दर्शन किए. सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था, और देखते ही देखते यह पूरा क्षेत्र भक्तों के जनसैलाब से भर गया.

Counselor Advice: पेरेंटिंग प्रेशर में कपल कैसे बदलते हैं?
Burnout : 30 की उम्र में नौकरी/करियर प्रेशर, Doctor Advice

पंचामृत अभिषेक और उत्सव की भव्यता

दोपहर करीब 12 बजे, ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्री विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया. इस अभिषेक में घी, दूध, दही, शहद, केसर, जटामासी, चंदन चूरा, नागरमोथा, अगर-तगर, पंचमेवा, गुलाब जल और इत्र जैसी पवित्र सामग्री का उपयोग किया गया. अभिषेक के दौरान मंदिर घंटे-घड़ियालों से गूंज उठा और भक्त ‘राधा रानी’ और ‘ललिता जी’ के जयकारे लगाते हुए भाव-विभोर हो गए.

अभिषेक के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे. इस दौरान, सखी समुदाय ने सुंदर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो द्वापरकालीन लीलाएं साक्षात् हो रही हों. इस भव्य मंदिर का निर्माण अकबर के राजस्व मंत्री टोडरमल ने श्री नील नारायण भट्ट जी के आदेश से करवाया था, जो इस स्थान की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को और बढ़ा देता है.

ललिता सखी के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति इस भव्य जन्मोत्सव में साफ दिखाई दी, जिसने पूरे ब्रज क्षेत्र में भक्तिमय माहौल भर दिया.