Advertisement

सरदार पटेल जयंती पर Etah में खास आयोजन की तैयारियां तेज

एटा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित “विकसित भारत पदयात्रा अभियान” की रूपरेखा साझा की. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह अभियान युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को प्रबल करेगा, प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा “MY Bharat” प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे देश में यह अभियान संचालित किया जा रहा है

इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा किया गया था. संदीप सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर में जिला स्तरीय पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, नेहरू युवा केंद्रों और सामाजिक संगठनों के युवा शामिल होंगे, इसके बाद 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत पदयात्रा निकाली जाएगी, जो देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुंचेगी.


उन्होंने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा के संदेश को युवाओं तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी. मंत्री ने युवाओं से MY Bharat पोर्टल पर जुड़ने का भी आह्वान किया ताकि वे इस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बन सकें, संदीप सिंह ने बताया कि सरदार पटेल का जीवन भारत की एकता और राष्ट्र निर्माण का आदर्श उदाहरण है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा — “आज के युवाओं को देश के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.” प्रेस वार्ता में जिले के अधिकारीगण, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट करन प्रताप सिंह

ये भी पढ़े- Bulandshahr में बड़ा खुलासा Fake पोटाश का भंडाफोड़