Advertisement

‘शून्य वोट पाने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया? क्या यह वोट चोरी नहीं है?’

प्रतापगढ़ पहुंचे राज्यमंत्री मयकेश्वर शरण सिंह ने शहर के अफीमकोठी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस मौके पर सदर विधायक, जिला अध्यक्ष और भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे. भाजपा नेताओं ने राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया. राज्यमंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक जिले में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सरदार पटेल का योगदान याद किया
राज्यमंत्री मयकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने 450 से अधिक रियासतों का विलय करके विशाल भारत बनाया, उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो जम्मू-कश्मीर जैसी समस्या कभी नहीं होती, उन्होंने सरदार पटेल के उस समय के बयान को भी उद्धृत किया जिसमें पटेल ने कहा था, “अगर मजहब के नाम पर पाकिस्तान बनता है तो पूरी कौम वहां चली जानी चाहिए थी.”

वोट चोरी पर कांग्रेस पर हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री ने वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि आज विपक्ष द्वारा वोट चोरी का बहुत तमाशा बनाया जा रहा है, जबकि इसका पर्याप्त जवाब चुनाव आयोग द्वारा दिया जा चुका है. राज्यमंत्री ने 1952, 1957 और 1962 के चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट चोरी का इतिहास रहा है, उन्होंने बताया कि आजादी के समय कांग्रेस की कार्य समिति में 14 लोग थे, जिनमें से सरदार पटेल को 13 वोट, जेवी कृपलानी को 1 वोट और पंडित नेहरू को शून्य वोट मिला था. उन्होंने सवाल उठाया कि “शून्य वोट पाने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया? क्या यह वोट चोरी नहीं है?”

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह
राज्यमंत्री के बयान के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद कर राजनीति में ईमानदारी और देशभक्ति को आगे लाना जरूरी है.

इसे भी पढ़े- छठ के मौके पर Moradabad Railway ने बढ़ाई रेल सेवाएं