Advertisement

Pratapgarh में शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव! गांव की प्रतिभाएं चमकेंगी

प्रतापगढ़: खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ जिले में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने किया, महोत्सव में जिलेभर से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया.

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीएम, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे. आयोजन में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल सहित कई पारंपरिक व आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, ताकि गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके.

राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने क्या कहां
मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि गांव और गली की खेल प्रतिभाओं को देश के मंच तक लाया जाए. प्रतापगढ़ की प्रतिभाएं भी अब राजधानी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगी.” सांसद ने आगे कहा कि भारत की बेटियों ने खेल जगत में नया इतिहास रचा है.

जब उन्होंने महिला वनडे विश्व कप में विजेता बनकर देश का गौरव बढ़ाया. “एक समय था जब भारत खेलों में अंतिम पायदान पर गिना जाता था, लेकिन आज हमारी बेटियां भारत का तिरंगा विश्व मंच पर लहरा रही हैं,” उन्होंने कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री के उस सपने का भी उल्लेख किया जिसमें भारत को ओलंपिक में शीर्ष स्थान दिलाने की आकांक्षा जताई गई है. सांसद खेल महोत्सव के इस आयोजन ने प्रतापगढ़ के युवाओं में नया उत्साह और जोश भर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से जिले की प्रतिभाएं जल्द ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगी.

यह भी पढ़े- Kartik Month का अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और स्वाद का संगम!