शातिर पशु तस्करों के गैंग से कुशीनगर पुलिस की मुठभेड़ हो गई.मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए.घायल तीनों पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पशु तस्करों के पास से कंटेनर में क्रूरता से लादे गए 26 गोवंशीय पशु बरामद किया गया है.पशु तस्करों के पास से 3 अवैध देशी तमंचा, 6 जिंदा और 6 फायरशुदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस की पकड़ में आए पशु तस्कर आगरा और रामपुर के रहने वाले हैं.मुठभेड़ में स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ आधा दर्जन थानों की पुलिस शामिल थी.
क्या वो हर वक्त आपको नोटिस करता है? हो सकता है ये प्यार की शुरुआत
कलीग को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा कोशिश करना क्यों पड़ सकता है भारी?
दरअसल कुशीनगर की सर्विलांस सेल और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी पशु तस्कर ट्रक से गोवंशीय पशुओं काे लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल योजना बनाते हुए पटहेरवा, कसया, रामकोला,खड्डा, तरयासुजान,तमकुहीराज थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट की संयुक्त गठित की गई. पुलिस टीमों द्वारा पटहरेवा थाने के पटहेरिया – समऊर रोड पर बलुआ शमशेर शाही गांव के पास बैरिकेटिंग करके चेकिंग शुरू कर दिया गया. चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर वाहन आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया.
इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग किया गया. इसके बाद कन्टेनर सड़क पर खड़ी करके गन्ने की खेत में भागने लगे.गौतस्कर गन्ने की आड़ से पुलिस टीम पर फायरिंग भी करने लगे.पुलिस की कांबिंग के दौरान तीनों गौ तस्कर के पैर में गोली लगी जिससे तीनों घायल हो गए. घायल पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की गिरफ्त में आए पशु तस्कर जब्बार पुत्र शरीफ लौहार आगरा, फैजान पुत्र बाबू कुरैसी और नईम पुत्र रईस अहमद रामपुर जिले के रहने वाले हैं.पशु तस्करों के कब्जे से कंटेनर में क्रूरता से लादे गए 26 गौ वंशीय पशु ,315 बोर का 03 अवैध तमन्चा,6 अदद जिन्दा और 6 फायरशुदा कारतूस सहित कई प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार पशु तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पूछ-ताछ मे बताया उनका एक संगठित गिरोह है जो यूपी के विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध के बिहार के रस्ते बंगाल ले जाते हैं जहां ऊंची दाम में बेचते हैं.