पीलीभीत शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, इस दौरान एक पक्ष ने मामले की तहरीर थाना कोतवाली में देकर आरोप लगाया है कि उनके साथ दबंगों ने रंगदारी मांगी, घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी.
मोहल्ला भूरे खां निवासी अफसार खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सभ्रांत नागरिक हैं और मुस्तकिल थाना कोतवाली के निवासी शकील खां, शारिक खां पुत्रगण मो. अनीस खां तथा सबूर खां पुत्र मो. शहजादे खां सहित करीब 50 लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया, अफसार खां का आरोप है कि ये लोग उनकी जमीन को जबरन कम दाम में खरीदना चाहते थे और विरोध करने पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें डराने-धमकाने लगे.

पीड़ित ने बताया कि घटना के समय उनके घर में चचेरी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी. घर पर मेहमान मौजूद थे, तभी उक्त लोग मौके पर पहुंच गए और परिसर की जबरन नाप-तौल करने लगे. जब अफसार खां ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और गालियां दी गईं, पीड़ित के मुताबिक, इस झगड़े में उन्हें नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
अफसार खां ने यह भी बताया कि जिस जमीन पर विवाद हो रहा है, उस पर न्यायालय द्वारा पूर्व में स्टे ऑर्डर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पक्ष ने जबरन कब्जे की कोशिश की, जो न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई लोग विवाद के दौरान मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं, इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस घटना ने पीलीभीत शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था और भूमाफियाओं पर नकेल कसने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट-आकाश पाठक
ये भी पढ़े- SP कुशीनगर का बड़ा एक्शन, 36 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका!


























