पीलीभीत जिले के हरामऊ थाना क्षेत्र के गांव नवदिया दुर्जनपुर में हुई रघुनंदन की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्या बाघ की छाल पहनने से Shiva बने महाशक्तिशाली?
घटना की शुरुआत सात दिसंबर को हुई थी, जब गांव के बाहर खेत में एक नर कंकाल की खोपड़ी और पास में कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई थी, इस पर गांव निवासी चुन्नीलाल ने आशंका जताई कि यह खोपड़ी उसका डेढ़ माह से लापता भाई रघुनंदन की हो सकती है. पुलिस ने खोपड़ी को डीएनए जांच के लिए भेजते हुए चुन्नीलाल और लल्लू के ब्लड सैंपल भी लिए थे.
जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर गांव के सोनपाल पुत्र गंगाराम और सोनू पुत्र कंधई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली, इसके बाद चुन्नीलाल की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनपाल ने बताया कि रघुनंदन का उसकी ममेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बात की जानकारी होने पर रघुनंदन ने सोनपाल पर शक करना शुरू कर दिया था. दीपावली से पहले दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी।
दीपावली की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच सोनपाल शराब के नशे में गांव के बाहर स्कूल के पास ताश खेलने पहुंचा, जहां रघुनंदन, उसका भाई चुन्नीलाल, सोनू और अन्य ग्रामीण मौजूद थे. रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच रघुनंदन घर जाने लगा, तो सोनपाल और सोनू उसके पीछे-पीछे गए और शराब पीने के बहाने उसे अपने साथ ले गए.
गांव के बाहर एक निर्माणाधीन लैट्रिन के पास तीनों के बीच बातचीत के दौरान फिर से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान सोनू ने पास पड़ा पत्थर उठाकर रघुनंदन के चेहरे पर मार किया, जिससे वह गिर पड़ा, इसके बाद सोनपाल ने सीमेंट की इंटरलॉकिंग ईंट से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे रघुनंदन की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर एक बजे बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-आकाश पाठक
यह भी पढ़े-कुशीनगर में रेड हिल्स ग्रुप पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, दो ठिकानों पर सुबह छापामारी


























