Advertisement

ऑपरेशन ‘मिनी जामताड़ा’: मथुरा में 300 पुलिसकर्मियों की रेड, 37 साइबर अपराधी जेल भेजे गए

mathura cyber crime

मथुरा। साइबर अपराधों के गढ़ के रूप में कुख्यात मथुरा के ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी और संगठित कार्रवाई को अंजाम दिया। भारी पुलिस बल के साथ देवसेरस, दौलतपुर, मडोरा और नगला कातिया जैसे ‘साइबर अपराधियों के नाम से जाने जाने वाले’ गांवों में दबिश दी गई। HairGrowth: कैसे बढ़ाएं 5 आयुर्वेदिक उपाय

विशाल पुलिस बल ने की घेराबंदी

इस व्यापक रेड में 4 एडिशनल एसपी, 4 सीओ, 26 इंस्पेक्टर और 300 पुलिस बल शामिल थे। पुलिस की इस बड़ी टीम ने इलाके को घेरकर 42 लोगों को मौके से हिरासत में लिया। गहन पूछताछ और जांच के बाद, कुल 37 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। PanicAttack: क्यों आता है? जानिए

गैंगस्टर एक्ट और फर्जीवाड़े का खुलासा

गिरफ्तार किए गए 37 अपराधियों में से 31 लोगों पर गंभीर कार्रवाई की गई है। इन पर गैंगस्टर एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड निकालने के लिए रखे गए आधार कार्ड बरामद किए हैं, जो उनके संगठित अपराध के नेटवर्क को दर्शाते हैं।

OTP और लिंक से करते थे धोखाधड़ी

यह गिरोह मुख्य रूप से भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता था। वे OTP (वन टाइम पासवर्ड), शादी कार्ड या APK फ़ाइल लिंक जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक खातों को मिनटों में साफ कर देते थे। स्थानीय रूप से ‘मिनी जामताड़ा’ कहे जाने वाले इस इलाके में इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
फिलहाल, पुलिस 10 फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है और साइबर अपराधों के खिलाफ यह अभियान जारी रखने की बात कही है।