Advertisement

बरसाना में राम कथा सुनने पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, किए राधा रानी के दर्शन

राम कथा में भाग लेने बरसाना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

मथुरा/बरसाना: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को अपनी पत्नी संग बरसाना पहुंचे. उनका यह दौरा यहां चल रही मुरारी बापू की नौ दिवसीय राम कथा में भाग लेने के लिए था.कथा से पहले उन्होंने श्रीजी राधा रानी के लाड़ली मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.


मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
बरसाना पहुंचने पर ओम बिरला और उनकी पत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया. ओम बिरला ने श्रद्धा और भक्ति के साथ राधा रानी की पूजा-अर्चना की.


राम कथा श्रवण और मुरारी बापू का आशीर्वाद
दर्शन के बाद ओम बिरला सीधे मुरारी बापू की राम कथा पंडाल पहुंचे. वहां उन्होंने व्यासपीठ का नमन किया और मुरारी बापू से आशीर्वाद लिया.


“जब बापू कथा करते हैं, देश राममय हो जाता है”
मीडिया से बातचीत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बरसाना आकर राम कथा सुनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा—“जब बापू कथा करते हैं तो देश राममय हो जाता हे.” साथ ही उन्होंने बताया कि राधा रानी के दर्शन करके उन्हें आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ है.


बरसाना की पवित्रता और महत्व
लोकसभा स्पीकर जैसे गणमान्य व्यक्तियों का राम कथा में शामिल होना कथा के महत्व और बरसाना की पवित्रता को और बढ़ा देता है. उनका यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है.


इसे भी पढ़े- सोशल मीडिया पर मंत्री को गाली देना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार