कासगंज न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेशों की अवमानना करने वाले अफसरों पर हुई कार्रवाई के बाद आखिरकार गुरुवार को प्रशासन ने सख़्ती दिखाते हुए एसडीएम प्रदीप विमल व सीओ संतोष कुमार की मौजूदगी में वादी को उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा दिला दिया गया. इस दौरान पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में कोर्ट अमीन ने कब्जा दखल की कार्रवाई पूरी कराई. लेकिन मौके पर मौजूद परिवारों ने प्रशासन का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया और एक झोपड़ी में आग तक लगा दी.कासगंज न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेशों की अवमानना करने वाले अफसरों पर हुई कार्रवाई के बाद आखिरकार गुरुवार को प्रशासन ने सख़्ती दिखाते हुए एसडीएम प्रदीप विमल व सीओ संतोष कुमार की मौजूदगी में वादी को उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा दिला दिया गया. इस दौरान पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में कोर्ट अमीन ने कब्जा दखल की कार्रवाई पूरी कराई. लेकिन मौके पर मौजूद परिवारों ने प्रशासन का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया और एक झोपड़ी में आग तक लगा दी.
क्या है पूरा मामला
कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा के मोहल्ला केवल निवासी सौरभ गुप्ता ने वर्ष 2019 में कादरगंज खाम स्थित ज़मीन को लेकर सिविल न्यायालय में वाद दायर किया था. सुनवाई के बाद अदालत ने सौरभ गुप्ता को ज़मीन का वैध मालिक मानते हुए कब्ज़ा दिलाने का आदेश दिया.
Cyber Fraud Love Scam: कैसे पहचानें और बचें?
Teenagers और Technology : एक्सपर्ट से जानें 7 सावधानियां ?
अफसरों पर जुर्माना
विगत 24 अप्रैल को न्यायालय के आदेश का पालन कराने में एसडीएम पटियाली और तत्कालीन थाना प्रभारी सिकंदरपुरवैश्य ने टालमटोल किया था. इस पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) जीशान मसूद ने दोनों पर ₹1000-₹1000 का जुर्माना वेतन से वसूलने का आदेश दिया और रकम वादी को देने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं, मामले को जानबूझकर आदेश न मानने की वजह से उच्च न्यायालय में अवमानना रेफर भी किया गया था.
न्यायालय का दोबारा आदेश
इसके बाद पुनः वादी सौरभ ने न्यायालय की शरण ली. सिविल जज (सीनियर डिवीजन) जीशान मसूद ने पुनः आदेश पारित कर पटियाली एसडीएम व सीओ को नियत तिथि 28 अगस्त को पुलिस सुरक्षा के साथ कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए. आदेश के पालन को अधिकारी कोर्ट अमीन, एक ट्रक पीएसी, महिला पुलिस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे. अबैध रूप से बनी 6 झोपड़ियों व मकानों, दुकानो पर कार्रवाई हुई तो विरोध शुरू हो गया. हंगामे के बीच एक व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी में आग तक लगा दी. जिसके बाद भी कार्यवाही जारी रही और सौरभ गुप्ता को वहाँ बने अवैध मकान से गृहस्थी का सामान निकलवा उनके ताले डलवा दखल दिलवा दिया गया.
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज