कुशीनगर: राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कुशीनगर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा प्रतिमा का दर्शन किया . उन्होंने प्रतिमा पर चीवर अर्पित कर विशेष पूजा भी की . इसके साथ ही बौद्ध भिक्षु संघ के दिवंगत अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि दी .
Kushinagar: वर्ष 2025 में जनवरी से अक्टूबर तक पहुंचे करीब 20 लाख पर्यटक
डिप्टी सीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध के दर्शन से जीवन सार्थक हो गया . उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उन्हें भगवान बुद्ध के अवशेष लेकर रूस जाने का अवसर मिला, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे . उन्होंने दावा किया कि भगवान बुद्ध से जुड़े सर्वाधिक स्थल उत्तर प्रदेश में हैं और मोदी–योगी सरकार इनका लगातार विकास कर रही है .
टीएमसी सांसद हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा पर उन्होंने कहा—“बाबर के नाम पर भारत की धरती पर एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी .”
सपा नेता रविदास मल्होत्रा के आरोपों पर पलटवार- सपा पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि “सपा रामद्रोही पार्टी है .”
उन्होंने कहा— रामलला के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बन चुका है, कल पीएम मोदी धर्म ध्वजा फहराने वाले हैं, पाँच सौ वर्ष पहले आक्रमणकारियों ने राममंदिर तोड़ा, जिसे रामभक्तों ने गिराया. श्रीराम मंदिर राष्ट्र मंदिर है, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर भी विदेशी आक्रांताओं ने तोड़ा था, पर सरदार पटेल ने उसे फिर खड़ा किया .
मौर्य ने दावा किया कि अगर सरदार पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो “अयोध्या, मथुरा, काशी की समस्या” तथा कश्मीर का मसला पहले ही खत्म हो गया होता . Viral: हर बार पुलिस ही गलत नहीं होती, विडियो की सच्चाई जानें
उन्होंने बिहार के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता सपा नेताओं को लगातार जवाब देती आई है और बंगाल व यूपी में भी देगी .
नागरिकता और घुसपैठ पर बयान-डिप्टी सीएम ने कहा कि हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई समुदाय के लिए नागरिकता देने का कानून बना है .
लेकिन “मुस्लिम घुसपैठियों को भारत में गरीबों का हक मारने की अनुमति नहीं दी जाएगी .” उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस व टीएमसी की राजनीति से ऐसा नहीं हो पाएगा . मतदाता सूची सुधार अभियान (SIR) पर उन्होंने कहा कि इससे बूथ लूटकर सत्ता हासिल करने की राजनीति खत्म होगी .
जेल निर्माण कार्य और महिला समूहों पर चर्चा-
डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की समीक्षा की .उन्होंने कहा कि सरकार “एक करोड़ लखपति दीदी” बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और यह संख्या 3 करोड़ स्व-सहायता समूह की महिलाओं तक पहुँचाई जाएगी .
अल्फ़लाह यूनिवर्सिटी और टीएमसी सांसद बयान पर प्रतिक्रिया-
अल्फ़लाह यूनिवर्सिटी मामले पर मौर्य ने कहा कि देश में किसी विश्वविद्यालय, मदरसे या मस्जिद को आतंकवादी गतिविधियों की छूट नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा .
रिपोर्ट- रितेश पाण्डेय/कुशीनगर

























