सहारनपुर/मुजफ्फरनगर: दिल्ली बम ब्लास्ट मामले को लेकर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. मसूद ने इस घटना से जुड़े गिरफ्तार मुस्लिम डॉक्टर को “भटके हुए लोग” बताया था, उनके इस बयान के बाद तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आने लगी हैं. इसी क्रम में, मुजफ्फरनगर स्थित योग साधना आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर जी महाराज ने इमरान मसूद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद “आतंकवादियों से मिले हुए” हैं और उनकी एजेंसियों द्वारा जांच होनी चाहिए.
स्वामी यशवीर महाराज ने अपने बयान में कहा
“दिल्ली बम विस्फोट में पकड़ा गया आतंकवादी डॉक्टर भटका हुआ नौजवान नहीं, बल्कि सहारनपुर का यह मुस्लिम सांसद ही भटका हुआ है, यह समय-समय पर आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे बयान देता है. मेरी सुरक्षा एजेंसियों और भारत सरकार से मांग है कि इस मुस्लिम सांसद की भी जांच होनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि जिन हिंदू मतदाताओं ने इमरान मसूद को वोट दिया, उन्हें भी सवाल पूछना चाहिए.

“हिंदुओं को इस सांसद से पूछना चाहिए कि यह कैसी राष्ट्रविरोधी भाषा है? हमें यह पसंद नहीं है.” स्वामी यशवीर जी महाराज पहले भी अपने अभियानों के कारण चर्चा में रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान उन्होंने नेम प्लेट और पहचान अभियान चलाया था, जिसके बाद से वे लगातार हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहते हैं, इमरान मसूद के बयान और उस पर आए प्रतिक्रियाओं के बाद यह मामला अब तेजी से राजनीतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है.
रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
ये भी पढ़े- Ghaziabad में धुंध की चादर, जहरीली हवा से हालात बदतर

























