बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पर मंगलवार रात को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला की हालत ऑपरेशन के बाद अचानक गंभीर हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन और चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
रिश्ते में झूठ और धोखे के संकेत, कब छोड़ना है सही समय
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का ऑपरेशन आयुष्मान हॉस्पिटल में किया गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने गंभीर लापरवाही बरती, जिसके चलते मरीज की तबीयत बिगड़ गई। महिला की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है, जिसे गंभीर अवस्था में बिजनौर रेफर किया गया है। परिजनों का कहना है -“हम अपनी बेटी को इलाज के भरोसे लाए थे, अब उसकी ज़िंदगी खतरे में है”
घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को शांत कराया। हंगामे के दौरान परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि मरीज को कुछ भी अनहोनी हुई तो डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। परिजनों का कहना है कि वे चाहते हैं कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इस घटना के बाद क्षेत्र में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और चिकित्सा लापरवाही को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
मोटापा, कब्ज या थकान — हर समस्या का रामबाण है शहद वाला पानी!
हमने हॉस्पिटल से संपर्क करने की कोशिश की. उनकी तरफ से जब जवाब आएगा हम खबर में अपडेट करेंगे.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर