मथुरा: ब्रजभूमि एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा की अलौकिक छटा से सराबोर हो उठी, जब वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में ब्रज के प्रमुख तीर्थस्थल नंदगांव और बरसाना की यात्रा की. महाराज जी के आगमन की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं और भक्तों का विशाल जनसमूह दोनों धामों में उमड़ पड़ा.
नंदगांव में किए नंद बाबा के दर्शन
यात्रा की शुरुआत नंदगांव से हुई, जहां प्रेमानंद महाराज ने नंद बाबा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की, मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने महाराज जी को पारंपरिक रीति से दर्शन कराए. इस दौरान मंदिर परिसर “जय नंदलाल” और “राधे-श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। नंद बाबा और भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन होते ही प्रेमानंद महाराज भावविभोर हो गए और भक्तों के साथ कीर्तन में लीन हो गए.

बरसाना में लाडली जी के दर्शन
इसके बाद महाराज जी बरसाना पहुंचे, जहां उन्होंने लाडली जी मंदिर (श्री राधा रानी मंदिर) में दर्शन-पूजन किया, महाराज जी के आगमन की खबर फैलते ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों में उनके एक दर्शन पाने की उत्सुकता देखने लायक थी. पूरा बरसाना “राधे-राधे” के जयघोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया.
आस्था और एकता का प्रतीक बनी यात्रा
प्रेमानंद महाराज की इस यात्रा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि ब्रजभूमि आज भी भक्ति, प्रेम और एकता की जीवंत धरती है, उनके दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब ने न केवल महाराज जी के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा को प्रकट किया, बल्कि ब्रज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का भी सुंदर संदेश दिया.
इसे भी पढ़े- Moradabad का हत्याकांड सुलझा! मुठभेड़ में पकड़ा गया मुख्य आरोपी अमन

























