Advertisement

मुजफ्फरनगर में “I Love Mohammad” बनाम “I Love Mahadev” बैनर से मचा हंगामा

आईं लव मोहम्मद V/S आईं लव महादेव

मुजफ्फरनगर में अब “I Love Mohammad” और “I Love Mahadev” बैनरों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां देशभर में “I Love Mohammad” के पोस्टरों पर बहस छिड़ी है, वहीं मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने अलग रुख अपनाते हुए मुख्य चौराहों पर “I Love Mahadev” के बैनर लगवा दिए.

शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर

शहर के शिव चौक, महावीर चौक, रोडवेज बस स्टैंड समेत आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं. बैनरों में साफ तौर पर “I Love Mohammad” की जगह “I Love Mahadev” लिखा गया है.

जुमे के दिन विवाद की आशंका

जुमे के दिन इन पोस्टरों के सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. पुलिस को आशंका है कि यह मामला नए विवाद को जन्म दे सकता है.

संगठन का बयान

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा –

“हम पूरे देश में ‘I Love Mahadev’ के होर्डिंग लगा रहे हैं. शिव सर्वोपरि हैं और इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. हमें जिले में 20 होर्डिंग लगाने थे लेकिन अभी केवल पांच ही लगाए हैं. प्रशासन लगातार हमसे संपर्क कर इन्हें न लगाने की बात कर रहा है”

पुलिस अलर्ट

इन बैनरों की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन पोस्टरों को भी पहले की तरह उतरवाता है या नहीं.

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी