Advertisement

Religious मंच से उठी गरज, स्वामी यशवीर महाराज का कड़ा बयान

मुजफ्फरनगर: गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गुरुवार सुबह पचेड़ा रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला सभा ट्रस्ट में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में योग साधना केंद्र बघरा के संस्थापक स्वामी यशवीर जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और भक्तों से धर्म, राष्ट्र और गौसंरक्षण के प्रति समर्पण की अपील की.

इमरान मसूद के बयान पर स्वामी यशवीर महाराज का प्रहार
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने सहारनपुर सांसद इमरान मसूद द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा “शहीद भगत सिंह इस देश के नौजवानों की धड़कन हैं, जिन्होंने उनकी तुलना हमास जैसे आतंकी संगठन से की है, वह व्यक्ति खुद जिहादी मानसिकता से प्रेरित है.” स्वामी यशवीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा कि “हिंदू समाज को इस मानसिकता के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करना चाहिए और तब तक आंदोलन जारी रखना चाहिए जब तक इमरान मसूद सार्वजनिक माफी न मांग लें.”

ममता कुलकर्णी को लेकर भी बोले स्वामी यशवीर
पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यह वही ममता हैं जिन्होंने आतंकी दाऊद इब्राहिम से निकाह किया था, और अब खुद को महामंडलेश्वर कह रही हैं. उन्होंने कहा — “जो महिला आतंकवादियों से जुड़ी रही हो, उसे सन्यास या महामंडलेश्वर की उपाधि देना सनातन समाज के लिए अपमानजनक है.” स्वामी ने कहा कि जिन्होंने ममता कुलकर्णी को यह उपाधि दी है, उन्हें तुरंत वापस ले लेनी चाहिए, उन्होंने स्पष्ट किया कि “दीक्षा और भगवा वस्त्र हर किसी के लिए नहीं हैं. यह केवल उन लोगों को दिए जाते हैं जिनका जीवन राष्ट्र, धर्म और समाज के लिए समर्पित हो.”

भक्तों ने किया गौमाता पूजन और दूध वितरण
कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिसर में श्रद्धालुओं ने गौमाता की आरती की, दूध का वितरण किया और गौसेवा का संकल्प लिया, पूरा वातावरण भक्ति, राष्ट्रप्रेम और सनातन परंपरा की भावना से ओतप्रोत रहा.

यह भी पढ़े- Etah वन विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा: हरे पेड़ों की कटान के लिए मांगी जा रही रिश्वत

रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर