जनपद मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह “रन ऑफ यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर ने नेशनल हाईवे 709 एडी से हरी झंडी दिखाकर किया.
स्कूली छात्रों और पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस एकता दौड़ में गोमती कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और एंबिएंस एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, यह दौड़ जानसठ कोतवाली से शुरू होकर नेशनल हाईवे 709 एडी पर स्थित जानसठ तहसील मुख्यालय के सामने से होकर गुजरी. दौड़ के दौरान पुलिसकर्मियों और बच्चों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.

महिला पुलिसकर्मियों ने मिशन शक्ति के तहत दिखाई भागीदारी
रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता का संदेश भी दिया गया, महिला पुलिसकर्मियों ने न केवल दौड़ में भाग लिया बल्कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया.

यतेन्द्र नागर बोले — “एकता और अखंडता ही देश की ताकत”कार्यक्रम के समापन पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने कहा “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं, उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर हमें समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए.”
रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
इसे भी पढ़े- 150वीं जयंती पर Mathura में उमड़ा जनसैलाब, दौड़ी एकता की लहर!


























