मुजफ्फरनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद इमरान मसूद के विवादित बयान को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने कड़ी आपत्ति जताई है. संगठन ने इसे देश की एकता और अखंडता पर हमला बताते हुए सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की तुलना आतंकवादी संगठन के सदस्य से की है, यह बयान न केवल देश की स्वतंत्रता संग्राम की विरासत का अपमान है बल्कि राष्ट्रभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी है.

राष्ट्रभक्तों की भावनाएं आहत — प्रहलाद पाहुजा
ज्ञापन में कहा गया कि इमरान मसूद का यह बयान राष्ट्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है और इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाया जाना चाहिए, हिंदू युवा वाहिनी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे वीर सपूतों की तुलना किसी आतंकवादी से करना राष्ट्र का घोर अपमान है.
कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग
संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि सांसद इमरान मसूद के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश के वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके. हिंदू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
ये भी पढ़े- Yamuna की सफाई और कुंडों के पुनरुद्धार के लिए बड़ा संकल्प!


























