Advertisement

मुरादाबाद: स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और पोस्टर से पीएम मोदी को दी रंगों भरी शुभकामनाएं

students wishes-pm modi birthday painting celebration

मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा है. इसी क्रम में मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी पीएम मोदी को बधाई देने का अनोखा तरीका अपनाया.

3 घंटे में बनाई पीएम मोदी की बड़ी पेंटिंग
स्कूल के छात्रों ने सॉफ्ट पेस्टल कलर का इस्तेमाल कर करीब 10 बाय 7 फीट की विशाल पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग में पीएम मोदी के साथ उनकी माताजी की तस्वीर भी उकेरी गई. छात्र बताते हैं कि यह पेंटिंग बनाने में उन्हें लगभग 3 घंटे का अथक प्रयास करना पड़ा.

पोस्टर और रंगों से दी शुभकामनाएं
विद्यार्थियों ने पोस्टर और पेंटिंग्स के माध्यम से पीएम मोदी के प्रति सम्मान और प्रशंसा व्यक्त की. उनकी मेहनत और भावनाएं साफ झलक रही थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

रंगों में उतरी भावनाएं
छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से ढेरों शुभकामनाएं मिलती हैं, लेकिन उनकी यह “रंगों भरी शुभकामना” अलग है. बच्चों का मानना है कि कला के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना सबसे सुंदर तरीका है,

ये भी पढ़ें: महराजगंज: अब PHC पर शुगर मरीजों को मिलेगी मुफ्त जांच और दवा