मुरादाबाद: बरेली उपद्रव के बाद मुरादाबाद में पुलिस विभाग ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. जनपद में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण और आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रदेश में हाल ही में “आई लव मुहम्मद” प्रकरण के बाद माहौल तनावपूर्ण देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ संकेत दिए हैं कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतील ने जिले को संवेदनशील मानते हुए किसी भी चूक से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया.
प्रशिक्षण का आयोजन
एसएसपी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन मुरादाबाद के ग्राउंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कांठ सर्किल के थाना कांठ, थाना छजलैट और क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण ड्रिल के साथ-साथ आधुनिक हथियारों का अभ्यास कराया गया.
प्रशिक्षण में शामिल हथियार और अभ्यास
पुलिस कर्मियों को निम्नलिखित हथियारों और उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया:
इंसास और एस.एल.आर.
09 एमएम पिस्टल
एंटी राइट गन (प्लास्टिक बैलेट सहित)
जी.एफ./एच.ई. 36 हैंड ग्रेनेड
अश्रु गैस ग्रेनेड
साथ ही, दंगा नियंत्रण उपकरणों को सही तरीके से पहनने और नियमानुसार उपयोग करने का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक पुलिस कर्मी ने बारी-बारी से अभ्यास किया और सफलता पूर्वक दंगा नियंत्रण और आधुनिक हथियारों के प्रयोग का प्रदर्शन किया.
भविष्य की तैयारीयां
एसएसपी ने बताया कि जनपद के अन्य पुलिस कर्मियों को भी रोस्टर के अनुसार आगामी दिनों में इसी तरह का अभ्यास और प्रशिक्षण कराया जाएगा.
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारों और संवेदनशील परिस्थितियों के दृष्टिगत शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना, जनता में आपसी सौहार्द बढ़ाना और किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए तैयार रहना है.
इसे भी पढ़े- मिशन शक्ति अभियान: रूबी खातून ने निभाई बीडीओ की जिम्मेदारी