Advertisement

मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट, फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी

मुरादाबाद: बरेली में हाल ही में हुए प्रदर्शन के बाद मुरादाबाद में भी जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. चूंकि मुरादाबाद जिला संवेदनशील जिलों की श्रेणी में शामिल है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आए.


संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च

जुम्मे की नमाज से पहले पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों और हथियारों से लैस किया गया था.


ड्रोन से निगरानी

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा बनाने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की. खासकर जामा मस्जिद क्षेत्र और आसपास की गलियों में ड्रोन उड़ाकर स्थिति पर पैनी नजर रखी गई. इससे पुलिस को ऊंचाई से पूरे इलाके की गतिविधियों पर निगाह बनाए रखने में मदद मिली.


पुलिस बल की तैनाती

नमाज के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जवानों को लाठी, शस्त्र और सुरक्षा जैकेट से लैस किया गया था. सभी पुलिस सर्किलों के क्षेत्राधिकारी अपने-अपने इलाकों में मुस्तैद नज़र आए और लगातार हालात की मॉनिटरिंग करते रहे.


प्रशासन का सख्त संदेश

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुरादाबाद में अमन-शांति बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. किसी भी असामाजिक तत्व को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार संवाद और निगरानी बनाए हुए है.

इसे भी पढ़े-मुरादाबाद: गांधी जयंती पर खादी पर 25% की छूट, स्वदेशी को बढ़ावा