Advertisement

मुरादाबाद में आबकारी मंत्री का बड़ा बयान – भारत–पाक मैच पर कड़ा रुख, GST को बताया जनता के हित में फैसला

मुरादाबाद में आबकारी मंत्री का बड़ा बयान

यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मुरादाबाद में महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर सख्त बयान दिया. साथ ही GST के नए सरलीकरण को जनता और व्यापारियों के हित में ऐतिहासिक बताया.

भारत–पाक मैच पर साधा निशाना
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश, जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं और भारत के निर्दोष नागरिकों को मारते हैं, उनके साथ किसी भी तरह का संबंध रखना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत–पाकिस्तान के बीच मैच होना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब भारत कमजोर नहीं है, नया भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देता है.

भारतीय खिलाड़ियों के रुख का समर्थन
भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर मंत्री ने कहा कि यह सही कदम है, उन्होंने दोहराया कि जो देश आतंकवादियों को जगह देता है और हमारे नागरिकों की हत्या करवाता है, उसके साथ दोस्ती या खेलकूद जैसी गतिविधियाँ नहीं होनी चाहिए.

GST को बताया ऐतिहासिक निर्णय
GST की नई दरों पर बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारियों और आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पहले चार तरह की दरों की वजह से व्यापारियों को दिक्कतें आती थीं, लेकिन अब उसके सरलीकरण से छोटे व्यापारियों से लेकर आम उपभोक्ताओं तक सबको फायदा होगा.

विपक्ष को बताया दिशाहीन
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह दिशाहीन हो चुका है. जो भी फैसला देशहित में होता है, विपक्ष उसका विरोध करता है. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है और आने वाले वर्षों तक देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ही करेंगे.

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, 5 हजार रुपये सहित रंगे हाथों पकड़ा गया