मुरादाबाद: महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी उत्पादों पर 25% की छूट देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से खादी और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की. सरकार की इस पहल का उद्देश्य खादी और स्वदेशी वस्त्रों को लोकप्रिय बनाना और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने खरीदे खादी के वस्त्र
गांधी जयंती के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता और अन्य पार्टी कार्यकर्ता खादी आश्रम पहुंचे. उन्होंने खादी वस्त्र खरीदे और कहा—
“हम खादी के साथ-साथ हर स्वदेशी वस्तु का क्रय करें। पर्व व त्योहारों में अपने मित्रों, परिवारजनों और शुभचिंतकों को उसका उपहार दें”
खादी पर छूट की पहल
- उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी उत्पादों पर 25% की छूट दी है.
- गुजरात सरकार ने भी गांधी जयंती पर खादी और पॉलिवस्त्र पर 30% की छूट देने की घोषणा की है, जो 31 दिसंबर तक लागू रहेगी.
- केंद्र सरकार भी खादी वस्त्रों पर 20% की छूट और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10% की छूट दे रही है.
स्वदेशी की महत्ता
महात्मा गांधी ने खादी को स्वदेशी का प्रतीक बनाया था. आज यह आत्मनिर्भरता और लोकल कारीगरी की पहचान बन चुका है. स्वदेशी अपनाने से न सिर्फ स्थानीय कारीगरों को रोज़गार मिलता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है.
खादी उत्पादों की विविधता
अब खादी केवल सफेद कुर्ता और धोती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें फैशनेबल साड़ियां, ट्रेंडी टच डिजाइनर परिधान और हर्बल उत्पाद भी शामिल हैं. खादी आश्रमों में आधुनिक डिजाइन के कपड़े युवाओं को भी आकर्षित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े- विजयदशमी का भव्य उत्सव: कुशीनगर के पडरौना में मनाया गया ऐतिहासिक रावण दहन