Advertisement

मुरादाबाद नगर निगम की बड़ी पहल: सोलर पैनल लगाएं और लाभ उठाएं

मुरादाबाद: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में नगर निगम मुरादाबाद ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब शहरवासी अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगाकर ग्रहकर और जलकर में 15% की विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं.


नगर निगम की नई योजना से मिलेगा दोहरा लाभ

नगर निगम द्वारा यह निर्णय शहरवासियों को नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी कि –

“जिन नागरिकों द्वारा अपने घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें नगर निगम द्वारा वसूले जाने वाले ग्रह कर (House Tax) और जल कर (Water Tax) पर 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी”

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य परंपरागत ऊर्जा स्रोतों पर बढ़ते दबाव को कम करना, शहरवासियों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना, और बिजली खर्च में कमी लाना है


सोलर ऊर्जा से होगी बचत और पर्यावरण संरक्षण

नगर आयुक्त ने कहा कि सोलर पैनल लगवाने से नागरिकों को बिजली के बिल में सीधी बचत होगी और साथ ही उन्हें करों में छूट का लाभ भी मिलेगा.
उन्होंने कहा –

“सौर ऊर्जा को अपनाना आज की आवश्यकता है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि आम नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी बड़ा कदम है”


जनता से की अपील – अपनाएं हरित ऊर्जा

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर स्वच्छ ऊर्जा मिशन में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि यह पहल शहर को ग्रीन सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी.

इसे भी पढ़े- अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा—अखिलेश यादव को याद आता है PDA