Advertisement

Great: मां और फर्ज दोनों साथ, महिला कांस्टेबल की तस्वीर हुई वायरल!

मुरादाबाद जिले की महिला कांस्टेबल सुषमा गंगवार ने अपने फर्ज और जिम्मेदारी का अनोखा उदाहरण पेश किया. भैया दूज के अवसर पर जेल परिसर में ड्यूटी पर तैनात सुषमा ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर पूरे समर्पण के साथ ड्यूटी निभाई. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.


भैया दूज पर ड्यूटी का अनोखा अनुभव

भैया दूज के दिन जेल में बहनों की भारी भीड़ में व्यवस्था बनाए रखना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन सुषमा ने अपने बच्चे को गोद में लिए हुए पूरी ड्यूटी को सुचारू रूप से निभाया. जेल में बहनों की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा किया.


सुषमा गंगवार का जज़्बा

सुषमा गंगवार पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। घर में अकेली होने के बावजूद उन्होंने बच्चे को गोद में रखकर जेल परिसर में ड्यूटी निभाई. उन्होंने बताया “मैंने अपने फर्ज और जिम्मेदारी को नजरअंदाज नहीं किया। बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस सेवा सर्वोपरि है.”

यह भी पढ़े- मथुरा जेल में भाई दूज पर्व — बहन-भाई के रिश्ते ने छू लिया दिल!