Advertisement

मुरादाबाद : गोकशी के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली, इंस्पेक्टर घायल

मुरादाबाद पुलिस मुठभेड़

मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ शिवपुरी के जंगल में हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगी, जबकि इस दौरान एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. घायल इंस्पेक्टर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुई मुठभेड़?
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के मुड़िया मलकपुर के जंगल में पशु के अवशेष मिले थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़िया मलकपुर इलाके में फिर से गोकशी होने वाली है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिस पर आरोपियों ने की फायरिंग
पुलिस टीम ने जब कुछ संदिग्ध लोगों को आते देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे. पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और गोली चलानी पड़ी, इसमें मुंडा पांडे के खानपुर निवासी आरोपी कय्यूम के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया.

आरोपी ने किया गोकशी का खुलासा
गिरफ्तार आरोपी कय्यूम ने पूछताछ में माना कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुड़िया मलकपुर के जंगल में गोकशी की थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद कर लिए हैं,

इंस्पेक्टर घायल, अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का पैर फिसल गया, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें तुरंत मुंडा पांडे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

यह भी पढ़ें गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर